सरायपाली
सरायपाली : अमलडीह में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला और जन जागरूकता शिविर का आयोजन

सरायपाली। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अमलडीह में विकासखण्ड स्तरीय निः शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर आरोग्यम सेवा समिति सरायपाली के योगाचार्य अर्जुन कुजूर के द्वारा योग व प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया। श्री कुजूर निरंतर 15 साल से गांव-गांव जाकर तथा शिविर लगाकर लोगों को योग सीखा रहे है। इस शिविर में लोगों को स्वस्थ रहने के जरूरी जानकारी प्रदान की गई।
AD#1

























