पिथौरा : जुआ खेलते जुआरी को पुलिस ने दबोचा

पिथौरा पुलिस को 12 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि महामाया मंदिर के पास में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगा जुआ खेल रहे कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबीर के बताये अनुसार महामायापारा पिथौरा पहुंचकर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को जुआ खेलते पकडे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. योगेश सिन्हा पिता रामचरण सिन्हा उम्र 22 साल 2. रोहित निषाद पिता बंशी निषाद उम्र 28 साकिनान बस्तीपारा वार्ड नं. 8 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द का होना बताये आरोपियों के पास एवं फड से नगदी 610 रूपये, 52 पत्ती तास, 02 नग मोबाईल किमती 13,000 रूपये, मो0सा0 क्रमांक CG06 GR 5261 किमती 30,000 रूपये , मो0सा0क्रमांक CG06 CD 2569 किमती 35,000 रूपये, जुमला किमती 78,610 रूपये, एक पीला रंग का गमछा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.