पिथौरा : मजदूरी के पैसा मांगने पर विवाद मामला दर्ज

पिथौरा. आरक्षी केन्द्र में कन्हैया खुंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम किशनपुर में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है पढा लिखा नही है दिनांक 11 सितंबर के दिन करीब 12 बजे गांव के राकेश खुंटे के घर के पास आम गली में वह राकेश खुंटे के पास उनके मजदूरी पैसा मांगने गया था मजदूरी रकम कम देने से उसने राकेश खुंटे को पूरा पैसा दो कहने को लेकर वाद विवाद हो रहे थे उसी समय गांव के मुकेश खुंटे, छोटू खुटे वहीं पर आये और तीनों व्यक्ति एक राय होकर अश्लील गाली गालौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा राकेश खुंटे और छोटू खुंटे बेसराम डंडा से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया मारपीट करने से दोनों जांघ, दोनों हाथ में चोंट लगा है दर्द हो रहा है घटना को नारायण और गादा देखे एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.