विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में लगाए गए विविध पौधे, पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी – हेमन्त खुटे

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@ पिथौरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेल खुर्द में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला ,ग्राम पंचायत , समर्थ संस्था, सजग समाज सेवी संस्था ,सामुदायिक वन अधिकार समिति और छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा इकाई के संयुक्त तत्वावधान विश्व पर्यावरण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के इस खास अवसर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत उपस्थित जन प्रतिनिधियों , विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, शाला प्रबंधन व विकास समिति के सदस्यों , विभिन्न विद्यालयों आए शिक्षक – शिक्षिकाओं , पालक सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा काफी संख्या में पौधे रोपित किए गए। सभी रोपित पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन ने ली है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा इकाई के सचिव व छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के प्रांतीय प्रेस सचिव हेमन्त खुटे ने विज्ञान सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष को हमने वृक्षारोपण वर्ष के रूप में मनाने का निश्चय किया है। इसी तारतम्य में आज हमारी संस्था के द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक पौधे लगाए जा रहे है।पेड़ों की महत्ता से हम सभी भली भांति वाकिफ हैं।
पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए आज संकल्प लेते हुए पेड़ पौधे लगाकर बेहतर दुनिया के निर्माण में अपना योगदान दें।
विज्ञान सभा पिथौरा इकाई के संरक्षक एफ ए नंद ने अपने उद्बोधन के दरमियान पर्यावरण गीत पेड़ है सांसे पेड़ है जीवन गाकर गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जन समुदाय को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ग्राम पंचायत बरकेलखुर्द के सरपंच राजकुमार निराला ने प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की तथा उपस्थित जन समुदाय को एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत 30 सितंबर तक सभी को एक – एक पौधे लगाने की अपील की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान पाठक अंतर्यामी प्रधान ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने व उसकी सुरक्षा के उपाय बताए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच श्रीमति माया यादव , शिव पटेल , प्राथमिक शाला के प्रबंधन विकाससमिति के अध्यक्ष बलराम पटेल, पूर्व माध्यमिक शाला के एस एम सी अध्यक्ष कुलदीप प्रधान, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के प्रेस सचिव हेमन्त खुटे , विज्ञान सभा पिथोरा इकाई के संरक्षक एफ. ए. नंद प्राथमिक शाला बरेकेल खुर्द के प्रधान पाठक , रामकरण बघेल, पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेल खुर्द के प्रधान पाठक अंतर्यामी प्रधान और सजग समाज सेवी संस्था के डायरेक्टर देवेंद्र बघेल, दलित आदिवासी मंच संयोजक राजिम केटवास, मंजूलता ब्लाक समन्वयक, सुदर्शन मुन्ना ब्लाक समन्वयक इंदल सिंह मांझी एवं समाज सेवी चंद्रिका बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ थी ।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से छन्नूलाल साहू , नन्द कुमार यदु, श्रीमति गीता महापात्र, नीलकंठ दिवान, नारायण पटेल, प्रवीण प्रधान, श्रीमति हेमलता साहू, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक कुबेर साहू, कुशल ध्रुव सूरजभान कुर्रे,श्रीमति देवकुंवर साहू पंच, रामलाल बरिहा पंच, गुरुवारु यादव, गंगाधर, तिजाऊ पटेल, कुशा पटेल, हीरालाल चौहान, इंद्रकुमार, श्रीमति डोलमती साहू,लीला कुर्रे, अनीता कुर्रे, दुशीला मधुकर, मानकी, भारती निषाद, दुतिया साहू, जगन्नाथीन, सुकमति,घाशिन , फगनी बाई, यशोदा, सुलेंद्री, पुरातन, सुमित्रा, रुक्मणि, गंगाबाई, तीजमत बरिहा, हेमलता साहू एवं समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था के शिक्षक मुकेश कुमार मधुकर, मिलन मिरी ,रमा जांगड़े और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आयोजन को पूर्णरूपेण सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश मधुकर ने तथा आभार प्रदर्शन मिडिल स्कूल के शिक्षक नीलकंठ दीवान ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभा को संबोधित कर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर धरती को हरा भरा करने पर बल दिया।

























