महासमुंद जिले के ग्राम अर्जुनी में करिया ध्रुवा मेला का आयोजन.. यहां मांगी मन्नत होती है पूरी

पिथौरा से 5 कि.मी ग्राम अर्जुनी में करिया ध्रुवा मेला का आयोजन जहां मन से मांगी मन्नत होती है पूरी
देव पटेल/काकाखबरीलाल,पिथौरा । पिथौरा नगर से लगभग 5 किमी दूर ग्राम अर्जुनी स्थित है । जहां प्रति वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में मेला आयोजित किया जाता है । इस मेले को करिया ध्रुवा मेला के नाम से जाना जाता है । यहा भगवान करिया ध्रुवा एवं माता करिया ध्रुवाइन विराजित हैं और बताया जाता है कि यहाँ राजा करिया ध्रुव रहते थे। इस मेले का आयोजन लगभग 50 वर्ष पूर्व से किया जा रहा है । इस मेला की शुरुआत एक छोटे से मड़ई मेले के रुप में हुआ था जो कि अब बहुत ही बड़े रुप में आयोजीत किया जा रहा है । इस मेले में बहुत दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं । इस मेले में बहुत ही ज्यादा की संख्या में लोगों का भीड़ रहती है ।
मान्यता: करिया ध्रुवा में मांगी हर मन्नत होती है पूरी
लोगों के मान्यता अनुसार यहां दर्शन के लिए श्रद्दालु मन से जो भी मन्नत लेकर आते हैं वह मन्नत भगवान करिया ध्रुवा पूरी करते हैं यह इसकी विश्वसनीयता का प्रमुख कारण है। यह मेला तीन दिन तक आयोजित किया जाता है , इस वर्ष 2018 में यह मेला 21 से 23 दिसम्बर तक चली और आज लोक संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेले का समापन होने जा रहा है। यहां मेले की 3 रात विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । यह बहुत ही सुन्दर दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल है ।

























