बसना
बसना : पुरानी रंजिश को लेकर डंडे से पिटाई मामला दर्ज

बसना. गणेश राम बेहरा ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 30 अगस्त के शाम लगभग 07.30 वह गांव के उत्तर महाकुर के घर के पास अपने पुत्र स्वतंत्र बेहरा को बुलाने गया था उसी समय गांव के उत्तर महाकुर व उसका लडका परमेश महाकुर द्वारा पुरानी रंजीश के कारण उन्हें गाली गलौज देने लगे । उनके द्वारा मना करने पर उन्हें हाथ मुक्का से एवं डण्डा से दोनों ने मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिये। मारपीट से दाहिने हाथ की उंगली,दाहिना घुटना एवं बांऐ पैर में चोट लगा है। घटना को पत्नी दुतिका बाई द्वारा बीच-बचाव किया है। पुलिस ने प्रार्थी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























