सरायपाली : देशी पिस्टल लेकर घुमता यूवक दबोचा गया

सरायपाली पुलिस ने एक युवक को देशी पिस्टल लेकर घुमते गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.02.2022 को मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति इस्लाम मोहल्ला सरायपाली में देशी पिस्टल लेकर घुम रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 786,599,638 ,685 के साथ विवेचना कीट लेकर निजी वाहन से दो गवाहों को साथ लेकर तस्दीक हेतु रवाना होकर इस्लाम मोहल्ला सरायपाली पहुंचकर दबिश दिये जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़े । पुछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद अय्युब उम्र 36 साल निवासी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पैंट की बायीं जेब में से एक नग देशी पिस्टल बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति से पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस या परमिट पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से एक नग देशी पिस्टल किमती करीबन 25,000रूपये पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
























