छत्तीसगढ़

महांसमुद: डाक्टर से आंनलाईन ठगी मामला दर्ज

महासमुंद कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक से 99 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। चिकित्सक की लिखित शिकायत की जांच के बाद मामले में मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ  कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में एक निजी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डा. स्मित चोपड़ा ने अपने मोबाइल नंबर के जरिए एक निजी बैंक का सामान मंगाया था।

शिकायत के अनुसार सामान के संबंध में चिकित्सक के मोबाइल नंबर पर मैसेज आने के बाद भी सामान निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने सर्च इंजन के जरिए सामान डिलीवरी करने वाली कोरियर कंपनी का नंबर खोजा। बीते 25 फरवरी को डॉक्टर ने 9832464548, 7505707926, 7505174912, 7505455701 पर फोन किया। संबंधित व्यक्ति ने एक ऑनलाइन फॉर्म भेजने की बात करते हुए तीन रुपए पेमेंट करने को कहा। डॉक्टर ने उक्त ऑनलाइन फॉर्म को भरने के बाद 3 रुपए पेमेंट भी कर दिया। पेमेंट करने के बाद शाम 4 बजे डॉक्टर ने जो सामान ऑर्डर किया था, उसकी डिलीवरी हो गई और दूसरे दिन 26 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर एक्सिस बैंक से 3 रुपए कटने के संबंध में मैसेज मिला। इसके बाद जब जब डॉक्टर ने अपने दूसरे बैंक खाते की जांच की तो उसमें से तीन बार में क्रमश: 49 हजार, 49 हजार और 1 हजार रुपए डेबिट होना बताया गया।

उन्होंने तत्काल अपने सभी खातों को बंद कराया। शिकायत की जांच के बाद मामले में मोबाइल नंबर 9832464548, 7505707926,  7505174912 के धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इस वक्त ऑनलाइन खरीदी-बिक्री के मूल बेबसाइट के साथ ही उससे मिलते-जुलते कई फर्जी आईडी और वेबसाइट तमाम तरह के सर्च इंजन में मौजूद हैं। पुलिस विभाग द््वारा लोगों को लगातार समझाईश दी जाती है कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अज्ञात लिंक को खोलना नहीं चाहिए। मोबाइल से फॉर्म भरकर भेजने की बात कोई भी कंपनी नहीं कहती और न ही एक रुपए, दो रुपए या तीन रुपए का ट्रांजैक्शन करने को कहती है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!