सांकरा : वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डिवाईडर में टकराई मामला दर्ज

सांकरा. पुरूषोत्तम धृतलहरे ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सपोस में रहता है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 10 अगस्त को वह सांकरा से अपने गांव सपोस जा रहा था कि ग्राम बल्दीडीह NH 53 रोड में क्रिस्टा इनोवा वाहन क्रमांक CG 14 ML 7111 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाया तथा रोड में गाय बैल को बचाने के चक्कर में अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन रोड में लगे डिवाईडर में टकरा गया जिससे वाहन क्रमांक CG 14 ML 7111 में बैठे श्याम यादव, राजेन्द्र यादव को चोटें आयी है तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे घायलों को डायल 112 वाहन से सीएचसी पिथौरा में ईलाज हेतु ले गये जिन्हें बेहत्तर ईलाज के लिये बालाजी अस्पताल रायपुर में भर्ती किये है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.





















