कोमाखान : अवैध कबाड़ से भरा वाहन के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य् में दिनांक 10.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की खरियार रोड ओडिशा से महासमुन्द की ओर एक कबाडी गाडी आ रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना कोमाखान एवं साइबर सेल महासमुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था!जिस पर थाना कोमाखान की टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा रही थी!फाॅरेस्ट नाका टेमरी तेज रफ्तार से एक वाहन आयसर क्रमांक OD 07M9781 आई जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक अपना नाम कृष्ण कुमार यादव पिता रामप्रवेश यादव उम्र 38 वर्ष साकिन रोड़साही कन्हाईपुर थाना खालाकोट जिला गंजाम उड़ीसा का निवासी होना बताया वाहन में लोड समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही ंदिया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे व टीना के समान पूरा भरा हुआ मिला मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मेे कोई खरीदी बिक्री का वैधानिक कागजात नही होना बताया गया उपरोक्त लोहे व टीना के कबाड समान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी कृष्ण कुमार यादव पिता रामप्रवेश यादव उम्र 38 वर्ष साकिन रोड़साही कन्हाई पुर थाना खालाकोट जिला गंजाम उड़ीसा के कब्जे से एक वाहन आयसर क्रमांक OD 07M-9781 कीमती करीब 600000रूपये एवं वाहन में भरा लोहे व टीना का समान वजनी करीब 13525 Kg कीमति करीब 676250 रूपये कुल टोटल जुमला 1276250 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना कोमाखान के इस्तगासा क्रमांक 04/2022मे अपराघ धारा 41(1+4)जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आज दिनांक 11/08/2022 को न्यायिक रिमांड पर महासमुंद भेजा गया!
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा श्री कपिल चन्द्रा व अनुविभागीय अधिकारी( पु ) सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रामअवतार पटेल, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, प्रआर0 मोतीलाल नेताम आर. देवनाथ देवागन , शशि दीवान, पवन ठाकुर एवं थाना कोमाखान व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।























