सांकरा : विपरीत दिशा से आ रही सुमो कार ने बाईक को मारी ठोकर युवक को आई चोट

सुनील कुमार चौधरी ने सांकरा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.05.2022 को भतीजा शिवलाल चौधरी ग्राम बाम्हणपुरी से अपनी लडकी का शादी कार्ड बांटने अपने सुसराल ग्राम कोलपदर जाने के लिये घर से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P 7714 में निकला था कि सुबह करीब 11/45 बजे भतकुंदा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही सुमो गोल्ड क्रमांक CG 04 HD 1407 का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल क्रमांक CG 06 P 7714 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायक चालक शिवलाल चौधरी को बांये हाथ एवं चेहरा में चोट आया है। जिसे डायल 112 के माध्यम से सीएचसी बसना में ईलाज हेतु भर्ती किये है। तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है घटना को सूरज यादव, जितेन्द्र चौधरी ने देखा है पुलिस ने 337-IPC, 279-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.






















