सरायपाली

कोरोना पीड़ित फुलझर राज के दो परिवारों को मरार पटेल समाज ने प्रदान किया आर्थिक सहयोग

सरायपाली (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ अंतर्गत मरार पटेल समाज के व्यक्तियों जिनका कोरोनावायरस के प्रकोप से निधन हो गया जिससे समाज के निर्धन परिवार के मुखिया के स्वर्गवास होने के कारण उस परिवार पर आर्थिक संकट छा गई है इस विषम परिस्थिति में मरार पटेल समाज ऐसे परिवारों को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसे 32 परिवारों का चयन किया गया है एवं प्रत्येक परिवार को ₹5000 दिया जा रहा है जिसमें फुलझर राज से चयनित परिवारों को फुलझर राज के द्वारा प्रत्येक को ₹5100 सहयोग करने का निर्णय लिया गया इसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेंद्र नायक एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय पवन पटेल फुलझर राज अध्यक्ष आदरणीय प्रह्लाद पटेल ने नौगेड़ी निवासी श्रीमती सरस्वती पटेल एवं चकरदा निवासी श्रीमती उर्मिला एवं सेवती पटेल को उनके निवास में जाकर कुल राशि ₹10100 प्रदान की ।इसमें समाज के अमृत पटेल. मालिक राम पटेल. महेंद्र पटेल. घनश्याम पटेल . सत्यनारायण पटेल . लखन पटेल .उत्तम पटेल. खेमाराम पटेल .अर्जुन पटेल. तुला राम पटेल. श्रीमती हरिता पटेल .मोहनलाल पटेल. अजीत पटेल .कुश लाल पटेल. आदि उपस्थित रहे।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!