सरायपाली

किसडी में 8 साल की सेवा के बाद शिक्षक श्यामलाल नायक सेवानिवृत्त, स्टाफ ,ग्रामीण एवं बच्चों ने दी भावभीनी विदाई

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। तीन दशक तक शिक्षा का दान करने के बाद आज श्यामलाल गुरुजी सेवानिवृत्त हुए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसडी में पदस्थ व्याख्याता श्यामलाल नायक को आज भावभीन विदाई दी गयी। श्री नायक 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया था। आज हर्षोल्लास के साथ  किसडी स्कूल और ग्रामवासी द्वारा विदाई दी गयी। अपने गुरुजी के  सेवानिवृत्त होने पर छात्रों की आंखे भर आईं। श्यामलाल नायक कहते हैं कि 8 साल तक किसडी स्कूल में पदस्थ था इस दौरान शाला परिवार के सदस्यों, छात्र छात्राओं एवं सभी ग्रामवासियो के द्वारा जो मान सम्मान मिला वह सदा स्मरणीय रहेगा। श्यामलाल गुरुजी को सेवानिवृत होने का दुःख तो है लेकिन खुशी इस बात की है की अब वे गांव के बच्चों को और ज्यादा समय दे सकते हैं। वे बच्चो का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनका कहना है कि खुशी तब और बढ़ जाती है जब उनका पढ़ाया हुआ छात्र महत्वपूर्ण पद पर अपनी ज़िम्मेदारी निर्वहन करते नज़र आता है। उन्हें देख कर लगता है कि शिक्षा दान का लम्बा सफर सार्थक हो गया है। शिक्षक  के अलावा सामाजिक कार्य व पूजा पाठ से समस्त ग्रामवासियों के बीच हमेशा प्रेरणा स्त्रोत हैं।श्री नायक के विदाई समारोह में किसडी स्कूल में पदस्थ समस्त शिक्षक, माधोपाली और किसडी के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!