महांसमुद: रेत खदान में अजमेर के युवक की लाश मिली

महासमुंद के बडग़ांव स्थित रेत खदान में अजमेर के रहने वाले युवक की लाश मिली है। महासमुंद थाना क्षेत्र में आने वाले बडग़ांव स्थित रेत खदान में पुलिस को सोमवार देर शाम युवक की लाश पानी में तैरती हुई मिली थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भेजा था। पुलिस ने बताया कि गांव के मनोज चक्रधारी से सूचना मिली कि बडग़ांव स्थित रेत खदान में एक युवक का शव पड़ा है। लाश की शिनाख्त राजस्थान अजमेर निवासी आनंद सिंह शेखावत (35) पुत्र गुमान सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मालूम है कि बडग़ांव रेत खदान बड़े पैमाने पर राजस्व देने वाला रेत घाट है। यहां रेत के बड़े ठेके होते हैं। ग्रामीणों से निपटने के लिए रेत ठेकेदार अन्य राज्यों से लोगों को लाकर यहां काम लेते हैं। लाश मिलने से हत्या की आशंका प्रबल बताई जा रही है। जिले के कई ऐसे रेत खदानों में रेत ठेकेदार और उन्हीं के लाये कर्मचारियों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होते रहता है। बहरहाल पुलिस जांच कर रही है।






















