छत्तीसगढ़
नदी किनारे लगा था जुआरियों का फड़ 9 धरे गए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित अरपा नदी के किनारे कछार में जुआ खेलते पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 80,500 रुपए बरामद किया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि अरपा नदी किनारे कछार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से पुलिस ने 80,500 रुपए बरामद किया है। इन जुआरियों में संतोष जेठवानी, निलेश गिधवानी, रवि मोटवानी, संतु लालवानी, विजय चंदानी, अमित ठारवानी, नितिन साधवानी, नरेश वाधवानी और सुशील मतलानी सभी सिंधी कालोनी निवासी है।