छत्तीसगढ़

महांसमुद: पिकप से युवक गिरा सड़क पर हुई मौत

पिकअप में सवार युवक की सडक़ में गिरने से पीढ़ी तुमगांव निवासी मिथलेश पिता कुमार निषाद 21 साल की मौत हो गई। घटना तुमगांव थाना के ग्राम जोबा के पास की है। एक अन्य घटना में एनएच 353 ग्राम घोड़ारी के पास कार को एक ट्रेलर के चालक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चालकों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।

तुमगांव थाने में पदस्थ एएसआई निलांबर नेताम ने बताया कि कल रविवार को ग्राम पीढ़ी के सनत निषाद, मिथलेश निषाद, गजेन्द्र निषाद, दुर्गेश, भुनेश्वर, छोटू व रघु निषाद पिकअप क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 9331 में सवार होकर ग्राम हरदीडीह में टेंट लगाने के लिए गए थे। वहां छट्ठी  का कार्यक्रम था। रात को छट्टी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी पिकअप में बैठकर वापस अपने गांव पीढ़ी आ रहे थे।

पिकअप को सनत निषाद चल? रहा था कि रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही ग्राम जोबा के पास पहुंचे थे, अचानक गाड़ी के सामने मवेशी आ गई। गाड़ी रफ्तार में होने के कारण चालक ने ब्रेक मार दिया। इससे गाड़ी में बैठे मिथलेश निषाद डाला से उछलकर जमीन पर गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में अन्य सवार को चोट नहीं आई है।

दूसरी घटना यह है कि ग्राम ढेबा बारनवापारा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार निवासी कमलेश दीवान अपने परिवार के साथ कार क्रमांक सीजी 10 जेड 2008 से ग्राम गोईंदा थाना आरंग आया था। जहां से बरसी कार्यक्रम के बाद परिवार के साथ अपने गांव वापस जा रहा था। रात करीब आठ बजे एनएच 353 पंकज टी स्टाल घोडारी के पास पहुंचे थे कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 9457 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार को ठोकर मार दिया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार में सवार बाल-बाल बच गए।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!