देश-दुनिया

रायगढ़ जिले में महिला ने छह बच्चों को कुएं में फेंक कर खुद भी लगाई छलांग

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले (Raigad) से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल जिले के महाड तहसील (Mahad Tehsil) के एक गांव में रहने वाली एक महिला की अपने पति से किसी बात लेकर काहसुनी हो गई। जिससे गुस्साई महिला (woman) ने ऐसा कदम उठा लिया कि इलाके में सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूना नाम की महिला का अपने पति चिखुरी साहनी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद गुस्से में महिला ने अपने छह बच्चों को एक कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह भी कुएं में कूद गई। हालांकि, इस हादसे में सभी छह बच्चों की मौत हो गई। जबकि, महिला को गांव के लोग बचाने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि जब महिला कुएं में कूद रही थी तो उस समय एक रहगीर उधर से गुजर रहा था। उसने शोर मचा दिया, आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिला को बचा लिया। लेकिन मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने बच्चों के शवों को कुएं से निकाल लिया है। क्या है पूरा मामला रिपोर्ट के अनुसार, रूना का पति शराब पीने का आदि है। वह हर दिन शराब पीकर नशे में धुत्त रहता है और पत्नी रूना से मारपीट करता है। सोमवार को भी रूना का अपने पति से झगड़ा हो गया था। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर रूना ने ये कदम उठा लिया। रूना की 5 बेटियां और एक बेटा था। रूना की सबसे बड़ी बेटी लगभग 10 और छोटी बेटी महज 1.5 साल की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार जेंडे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!