महासमुंद
स्मार्ट कार्ड बनाने,आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर

महासमुंद-महासमुंद में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीम योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिये वार्ड न.28 आँगन बाड़ी केंद्र में शिविर लगाया गया जिसमें कांग्रेस पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य विजय साव प्रमुख रूप से उपस्थित होकर हितग्राहियों को तत्काल स्मार्ट कार्ड वितरण किया गया लगभग 300 हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड वार्ड क्र.28 से बनाया जाना है इस स्मार्ट कार्ड से अधिकतम एक परिवार में 5 लोगों का नाम जोड़ा जा सकता है। एक वर्ष में 50 हजार रू तक का ईलाज मुक्त में होना है सुविधा के तौर पर तत्काल स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है..!!