महासमुंदसरायपाली

स्वच्छता के बाद पेड़ लगा रहीं हैं बाराडोली की महिलाएं

काकाखबरीलाल/सरायपाली(बराडोली) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के सपनो को साकार करते ग्राम बाराडोली की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने युवा भाजपा महामंत्री त्रिलोचन साहू के निर्देशानुसार व ग्राम पंचायत बाराडोली के सहयोग पर गाँव की गलियों और हैंडपंप के आसपास की सफाई करने के बाद स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बरसात में पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया था जिससे प्रभावित हो कर सरपंच प्रभासिनी कैलाश साहू के द्वारा 5000 रू. नगद व 20 नग साड़ी देकर 15 अगस्त को सम्मानित करने की घोषणा की गई।

बरसात शुरू होने के पूर्व डोलेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तालाब मेड़ पर पेड़ लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की। कार्यक्रम संयोजक सुन्दर लाल डडसेना ने युवाओं को पेड़ लगाकर गांव की सुंदरता बढ़ाने और डुमरपाली तक सड़क के दोनों किनारों में पेड़ लगाने की अपील की।

सरपंच प्रतिनिधी कैलाश साहू द्वारा पेड़ की आपूर्ति करने का वचन दिया गया।इस अभियान में डोलेश्वरी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मीबाई राणा, सचिव मालती डडसेना के साथ समूह की सदस्यो अहिल्या मांझी,अंगार बरिहा,मली यादव,सुलोचना डडसेना, धनमती डडसेना, भगवती डडसेना, बुधियारिन बरिहा, उर्मिला निषाद और लक्ष्मी स्व सहायता समूह का भरपूर योगदान रहा।इस अभियान को सफल बनाने में त्रिलोचन साहू ,सरपंच प्रतिनिधि कैलाश साहू,युवाओं व ग्राम वासियो का सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी सुंदर लाल डडसेना ने दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!