छत्तीसगढ़

रायगढ़ मर्डर कांड : जादू-टोने की शक में परिजनाें ने की हत्या आखिर क्यों कि हत्या पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश जंगल में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को परिवार के ही 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जादू-टोने के शक में तीनों की हत्या की गई थी। मामला कापू थाना क्षेत्र के चालहा गांव का है। दरअसल बीते कल चालहा गांव निवासी दुहनी बाई (65) अपने बेटे अमृत लाल (30) और नतिनी अमृता (10) के साथ 3-4 दिन पहले महुआ बीनने के लिए आश्रित गांव धवाईडांड गए थे। वहां जंगल में ही महुआ के पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। सुबह जब ग्रामीण पास से गुजरे तो तीनों के शव झोपड़ी के बाहर दिखे। इसके बाद ट्रिपल मर्डर की सूचना पुलिस को दी गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वो खेत चाल्हा उरांवपारा निवासी फूलसाय अगरिया का है। अमृत लाल, फूलसाय का साला है और परिवार के साथ रहकर वह भी महुआ बीनने का काम करता है। इस पर पुलिस ने सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ के बाद संदेह होने पर पुलिस ने फूलसाय के बेटे विकेश व उसकी बहू कौशल्या को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में विकेश ने पुलिस को बताया कि पिछले 5-6 साल से धवईडांड के फांदापाली जंगल में वह अपने मामा अमृतलाला के खेत के पास महुआ बीनते आ रहे हैं। इस बार अमृतलाल झाला लगाकर अपनी मां और बेटी के साथ महुआ बीनने आ गया था। इसके बाद फूलसाय ने अमृतलाल को भी महुआ बीनने के लिए बोल दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। वहीं विकेश को शक था कि नानी दुहनीबाई जादू-टोना करती है, जिसके कारण पत्नी कौशल्या को बच्चा नहीं हो रहा है।बताया जा रहा है कि बुधवार को विकेश अपने पिता फूलसाय, मां दुनी बाई और पत्नी कौशल्या के साथ झाला में थे। इसी दौरान दुहनीबाई अपनी नातिन अमृता को लेकर झाला में घूमने आई। इस दौरान दुहनीबाई ने पूछा कि बहू कौशल्या को बच्चा कैसे नहीं हो रहा। इस पर विकेश को गुस्सा आ गया और बोला कि तुम्हारे कारण नहीं हो रहा है। इसके बाद टांगी उठाकर नानी के सिर पर तीन-चार वार कर दिए। अमृता डर से भागी तो उस पर भी टांगी से वार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद विकेश, पिता के साथ अमृतलाल के खेत में पहुंचा और उसे पर भी टांगी वार कर हत्या कर दी। दुहनीबाई और अमृता के शव को लेकर आए और अमृतलाल के बगल में लिटा दिया और पत्थर सिर कुचल दिया। फिर खून से लथपथ कपड़े और चटाई चूल्हे में जला दिए। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और साभी को अब अदालत में पेश किया जाएगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!