
प्रकाश सिन्हा,महासमुंद ब्यूरो/काकाखबरीलाल। प्रदेश में वर्ष 2016 से मई 2018 तक मलेरिया से 150 लोगों की
मौत हुई है। जबकि इस अवधि में मलेरिया के दो लाख 85 हजार 443 प्रकरण मिले
हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विधायक डॉ विमल चोपड़ा
के सवाल पर दी है।
विधायक डॉ चोपड़ा के पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री
श्री चंद्राकर ने बताया कि बालोद में 5, बस्तर में 50, बेमेतरा में एक,
बीजापुर में 29, बिलासपुर में 12, दंतेवाड़ा में 8, धमतरी में 2, दुर्ग
में 2, गरियाबंद में 4, जांजगीर में 4, कवर्धा में 11, कोंडागांव में 6,
महासमुंद में 3, रायगढ़ में 6, राजनांदगांव में 4, सुकमा में 5 व सूरजपुर
में एक लोगों की मलेरिया से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्राकर
ने बताया कि वर्ष 2016 से मई 2018 तक दंतेवाड़ा जिले में 35 हजार 763
मलेरिया के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जबकि बेमेतरा जिले में यह संख्या
मात्र 140 है। वहीं बालोद में 1603, बलौदाबाजार में 421, बलरामपुर में
20513, बस्तर में 27730, बीजापुर में 28560, बिलासपुर में 4018, धमतरी
में 2947, दुर्ग में 3847, गरियाबंद में 4719, जांजगीर में 1386, जशपुर
में 17881, कांकेर में 9825, कवर्धा में 13175, कोंडागांव में 19159,
कोरबा में 10055, कोरिया में 8103, महासमुंद में 1580, मुंगेली में 798,
नारायणपुर में 13202, रायगढ़ में 5219, रायपुर में 192, राजनांदगांव में
7793, सरगुजा में 4482, सुकमा में 32312 व सूरजपुर में 9020 प्रकरण मिले
हैं।
फिर से होगी प्रोत्साहन योजना में गड़बड़ी की जांच
स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जांच
फिर से कराई जाएगी। शिकायत पर पूर्व में जांच प्रतिवेदन स्पष्ट नहीं होने
के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यह जानकारी पंचायत मंत्री अजय
चंद्राकर ने विधायक डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर दी है। मंत्री श्री
चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद जिले में स्वामी विवेकानंद युवा
प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2013 से 107-18 तक दो करोड़ 26 लाख 36 हजार
हजार रुपए की रािश दी गई है। जिसमें गड़बड़ी की शिकायत सराईपाली जनपद
पंचायत सदस्य विश्वजीत बेहरा ने की है। जिस पर जिला पंचायत में संबद्ध
तत्कालीन लेखाधिकारी केके दुबे व लेखापाल आरपी कश्यप ने जांच की। जिसमें
जांच प्रतिवेदन स्पष्ट नहीं होने के कारण पुन: अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन
प्रस्तुत करने के लिए लेखाधिकारी सालिकराम बेल्दार को निर्देशित किया गया
है।
24 सरकारी हॉस्पिटलों में ब्लड बैंक की सुविधा
प्रदेश के 24 सरकारी हॉस्पिटलों में ब्लड बैंक की सुविधा है। प्रदेश के
सभी शासकीय व अशासकीय ब्ल्ड बैंकों से सभी अस्पतालों को ब्लड देने का
आदेश दिया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विधायक
डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर दी है। मंत्री श्री चंदाकर ने बताया कि प्रदेश
के मॉडल ब्लड बैंक डा भीमराव अंबेडकर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, सिम्स
मेडिकल काॅलेज ब्लड बैंक बिलासपुर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बिलासपुर,
महारानी अस्पताल ब्लड बैंक जगदलपुर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक दुर्ग,
जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक धमतरी, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक महासमुंद,
जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक राजनांदगांव, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक
रायगढ़, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक कोरबा, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक
कोरिया, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक कबीरधाम, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक
कांकेर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक दंतेवाड़ा, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक
अंबिकापुर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक सूरजपुर, जिला चिकित्सालय ब्लड
बैंक जशपुर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक जांजगीर, जिला चिकित्सालय ब्लड
बैंक बलौदाबाजार, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बेमेतरा, जिला चिकित्सालय
ब्लड बैंक बीजापुर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक सुकमा, जिला चिकित्सालय
ब्लड बैंक कोंडागांव व जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मुंगेली शामिल हैं।