बसना: जगदीशपुर ओव्हरब्रीज के पास कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते बाईक को मारी ठोकर एक की मौत

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे बाईक चालक की मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है। कुशराम पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चकरदा थाना सरायपाली का निवासी है। दिनांक 12.10.2025 को सुबह 04.00 बजे उनके पुत्र मनोज पटेल एवं ठण्डाराम पटेल मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG06 GU 4742 से वार्ड ब्वाय का परीक्षा दिलाने रायपुर गया था रायपुर से परीक्षा दिलाकर वापस अपने गांव चकरदा आ रहे थे कि करीबन शाम 06.30 बजे के आसपास जगदीशपुर ओव्हरब्रीज के आगे पहुंचे थे उसी समय विपरित दिशा रांग साईड से आ रही कार क्रमांक OD17 D 7555 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुये पुत्र ठण्डाराम के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से ठण्डाराम एवं मनोज कुमार नीचे जमीन पर गिर गये एक्सीडेंट से पुत्र ठण्डाराम के माथा, दाहिने भुजा, दोनों साईड पेट में चोट लगा था एवं मनोज कुमार के बांया हाथ, मुह में चोट लगा था जिसे ईलाज हेतु डायल 112 से शासकीय अस्पताल बसना लाये थे जहां डाक्टर द्वारा ठण्डाराम को चेकअप करने पर मृत्यु हो जाना बताये व मनोज कुमार का प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर उसे ईलाज हेतु चांपा के अस्पताल में भर्ती कराया ईलाज चल रहा है पुलिस ने 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























