सरायपाली
श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर : अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर 13 मई को माताओं का होगा निःशुल्क सोनोग्राफी शिविर

काकाखबरीलाल @भंवरपुर। फुलझर अंचल के एकमात्र सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भंवरपुर में अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर 13 मई दिन मंगलवार को माताओं का निःशुल्क सोनोग्राफी होने जा रहा है जहां आकर क्षेत्र की माताएं अपना सोनोग्राफी करवा सकती हैं। इसके अलावा एनोमली स्कैन एंव एनटी स्कैन एकदम निःशुल्क जो कि केवल 2-2 महिलाओं के लिए रहेंगे यहां आकर करवा सकते हैं। जहां एमडी रेडियोलॉजिस्ट डॉ रूमी नायक उपलब्ध रहेंगे जिससे उचित सलाह भी प्राप्त कर सकती हैं।
- अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर माताओं के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन
- एनोमली स्कैन (केवल दो मरीजों हेतु निःशुल्क)
- NT स्कैन (केवल दो मरीजों हेतु निःशुल्क)
- गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी
- दिनांक : 13 मई, दिन – मंगलवार
- डॉ रूमी नायक | MD Radiodiagnosis
पंजीयन के लिए संपर्क करें : 7772056711, 7772056655
भंवरपुर-सरायपाली रोड, ब्लॉक बसना, जिला महासमुंद (छग)
AD#1

























