छत्तीसगढ़
सरायपाली : चारभाठा स्कूल में पंप मरम्मत के पश्चात पानी मिलना शूरु

सरायपाली विकासखंड के ग्राम चारभांठा स्कूल में पम्प मरम्मत उपरांत रनिंग वाटर बच्चों को मिलना शुरू हो गया है। पम्प की खऱाबी की जानकारी मिलते ही क्रेडा द्वारा पम्प दुरुस्त करा दिया गया। अब विधार्थियों को पानी के लिए और बेहतर सुविधा हेंडपम्प के साथ ही रनिंग वाटर का उपयोग कर मिल रही है। मालूम हो कि परसों जिला प्रशासन को इस गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सोलर पंप बंद की खबर मिलने की जानकारी मिली थी।
कल मौके पर पहुंचे क्रेडा के मैकेनिक द्वारा उस स्कूल में स्थापित सोलर ड्यूल पम्प को सुधार कर कार्यशील कर दिया। इस संबंध में गांव के सचिव एवं सरपंच द्वारा अवगत कराया गया कि पम्प 2 माह से नही बल्कि कुछ दिन पूर्व ही अकार्यशील हुई थी, जिसकी सूचना क्रेडा के मैकेनिक करुनाकर तांडी को दी गई थी उनके द्वारा समय पर पम्प सुधार दिया गया है।
AD#1























