छत्तीसगढ़

यहां में स्थापित होगा हाईटेक लैब, पहुंची दिल्ली की टीम, स्वास्थ्य मंत्री से की बात

अटलांटा, अमेरिका की संस्था सीडीसीए जो छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हाईटेक लैब बनाने में मदद कर रही है। इस अमेरिकी संस्था की दिल्ली टीम ने सरगुजा दौरा कर यहां पर लैब स्थापना हेतु हॉस्पिटल (Medical College Hospital) में जरूरी जगह एवं अन्य संसाधनों की जानकारी ली। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी है। यह संस्था छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) के साथ मिलकर बेहतर एवं सुविधाजनक हाईटेक लैब स्थापना को लेकर कार्य कर रही है।अब सरगुजा में भी रायपुर के हमर लैब के तर्ज पर लैब की स्थापना जिला अस्पताल में होनी है। साथ ही 4 छोटे लेबल के लैब धौरपुर, सीतापुर, उदयपुर एवं लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे। इसे लेकर 4 सदस्यीय टीम ने सरगुजा का दौरा किया।
जिला अस्पताल अम्बिकापुर में लैब (Hi-Tech Lab) की स्थापना हेतु टीम ने रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के साथ मौके का निरीक्षण किया। आने वाले 2 महीनों के भीतर लैब निर्माण हेतु आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।नवीन निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में भी लैब स्थापना हेतु टीम मार्गदर्शन देगी, इस संबंध में 4 सदस्यीय टीम ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी एवं फर्म के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की।हाईटेक लैब की स्थापना सरगुजा संभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, इस दौरान 4 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) से भी उनके निवास स्थल तपस्या में मुलाकात की। इस दौरान टीम ने जिले में स्थापित होने वाले हाईटैक लैब के संबंध में उनसे चर्चा की।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!