छत्तीसगढ़
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती.. 200 किमी. अकेली निकली स्कूली छात्रा
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद 8वीं कक्षा की एक नाबालिग घर से बिना बताये स्कूल ड्रेस में ही चकरभाठा से रायगढ़ पहुंच गई। परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।
चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा इलाके की एक युवती की इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक युवक से दोस्ती हुई। उसने उसे मिलने के लिये रायगढ़ बुलाया। 14 फरवरी को दोपहर स्कूल जाने के नाम पर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परेशान परिजनों ने शाम के बाद से दूसरे दिन तक उसकी सहेलियों, परिचितों और रिश्तेदारों के यहां ढूंढा, अगले दिन चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। तकनीकी मदद से नाबालिग के रायगढ़ में होने का पता चला तो एक टीम वहां रवाना की गई। रायगढ़ रेलवे स्टेशन में वह मिल गई। उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया।