छत्तीसगढ़
बहन के जनाज़े में शामिल होने गए भाई के घर चोरों ने बोला धावा , जूता तक ले उडे़ ..

मुख्य मार्ग में हुई इस चोरी के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे, पीड़ित का घर मुख्य मार्ग में होने के साथ ही जेल बिल्डिंग के भी नजदीक स्थित है। ऐसे में इस मार्ग पर पुलिस वाहनों का आनाजाना लगा रहता है, लेकिन चोरों के इस बुलंद हौसले की वज़ह समझ से बाहर है की छत के रास्ते रस्सी से आनाजाना भी कर लिए, टीवी को भी उतारे और किसी की नज़र नहीं पड़ी।जाते जाते चोर अपना लोहे का रॉड छत पर भूल गए, लेकिन डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल कर चोरों तक पहुंचने की कोई कोशिश अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है। गौरतलब है की कुछ समय पूर्व इसी पीड़ित के घर के बाहर खड़ी बाइक भी अज्ञात लोगों द्वारा जला दी गई थी, उस मामले में भी पुलिस को कहीं से कोई सुराग नहीं मिला था। बहरहाल पुलिस में FIR हो चुकी है। चोरों की तलाश जारी है।
AD#1
























