छत्तीसगढ़
बाइक हुई बेकाबू, रफ्तार की भेंट चढ़े बाइक सवार युवक

ग्राम कोटगढ़ के रहने वाले दो युवक सुबह बाइक से तेज रफ़्तार में जा रहे थे। अचानक बाइक का नियंत्रण बाइक सवार के हाथों से निकल गया और बाइक फिसल गयी। अकलतरा के तहसील रोड में हुए इस सड़क हादसे (road accident in janjgir champa) में दो युवकों की मौत हो गई है। एक अन्य गम्भीर रूप घायल है। जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है।
AD#1























