
04 मीटर है रोड की चौड़ाई, इसे अब 7 मीटर चौड़ी करने की तैयारी है। 800 मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है।…
800 मीटर लंबी सड़क बनाने के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है।
1400 लोग आॅक्सीजन से वंचित हो जाएंगे इन पेड़ों की कटाई से। इससे पर्यावरण को नुकसान।
230 लीटर ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं यहां लगे एक पेड़। अब इसे काटने की तैयारी में है।
काकाखबरीलाल/भिलाई| पर्यावरण को लेकर संवेदनशील पीएम नरेंद्र मोदी का भिलाई दौरे के समय एक मिनट बचाने के लिए बीएसपी प्रबंधन करीब सौ पेड़ों की बलि लेने जा रहा है। क्योंकि भिलाई निवास के पीछे जिस जगह से फारेस्ट एवेन्यु को जोड़ने का निर्णय लिया गया है उस मार्ग में शीशम का प्लांटेशन है।
जबकि पहले तो ये प्लानिंग थी…
दरअसल पीएम मोदी 14 जून को रायपुर से हेलिकाप्टर से भिलाई निवास के सामने मैदान में उतरने के बाद प्लांट का विजिट करेंगे। दो दिन पूर्व यह प्लानिंग की गई थी कि पीएम को सड़क मार्ग में डीपीएस चौक होते से फारेस्ट एवेन्यु होते हुए बीएसपी मेन गेट जाएंगे।
प्रदूषण का स्तर 3 से 4 गुना अधिक
एक्सपर्ट्स की माने तो बफर जोन एरिया में कार्बन डाई आक्साइड और वोलाटाइल आर्गेनिक कंपाउंड की मात्रा मानक स्तर से 3 से 4 गुना अधिक रहता है। ऐसे में पेड़ ही एकमात्र विकल्प है जो उस प्रदूषण को डायलूट करता है। पेड़ काटने से प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाएगी।
भूपेश बघेल ने मोदी जी से की विनती
इसी बीच इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. बघेल ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा .@PMOIndia देखिए कि आपके @drramansingh क्या कर रहे हैं. आपका समय कीमती है लेकिन एक मिनट सौ पेड़ों के बराबर कभी नहीं हो सकता.
इससे पहले @ChhattisgarhCMO ने @AmitShah के हेलिकॉप्टर के लिए सौ सौ साल पुराने पेड़ कटवा दिए थे.
इन पेड़ों को बचा लीजिए @narendramodi जी. https://t.co/LasSXOY2s3

























