छत्तीसगढ़

सरायपाली : ग्राहक बनकर आए दो अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान से कीमती मोबाइल किया पार

सरायपाली थाना अंतर्गत मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने दो कीमती मोबाइल पार कर ली. आरक्षी केंद्र में करन अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं0 06 जयस्तंभ चौक सरायपाली में रहता हूं । मकान के नीचे में ही स्वंय का राजा मोबाइल के नाम से मोबाइल की दुकान है दिनांक 06.11.2021 को दोपहर करीबन 02.15 बजे दुकान में एक मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने आये और मोबाइल दिखाने को बोले मोबाइल पसंद कर ONE PLUS NORD 2 जिसका IMEI NO. 863410059229135, 863410059229127 है किमती 33,500 रू0 व VIVO – Y 33S IMEI NO. 868386051757031, 868386051757023 कीमती 17,500 को पसंद कर बिल बनवाने लगा उसी बीच सेमसंग एवं रियलमी मोबाइल दिखाओ कहकर बोलने पर मेरे द्वारा सेमसंग एवं रियलमी का मोबाइल दिखाने के लिये पीछे मुडा तो वे दोनो अज्ञात लडके दो नग मोबाइल VIVO -Y 33S एवं ONE PLUS NORD 2 कंपनी का बिल सहित जुमला कीमती करीबन 51,000 रू0 मुल्य को चोरी कर काला कलर के मोटर सायकल से पश्चिम दिशा की ओर भाग गये। जिनका कुछ देर तक पीछा किये नहीं मिला अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!