सरायपाली :रोज 20 मिनट बच्चों को कराया जा रहा बिंदु मिलाओ गतिविधि

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए प्रतिदिन 20 मिनट गतिविधि करवाई जा रही है। बच्चों को सिखाए जा रहे बिंदु मिलाओ गतिविधि से बच्चों में हाथ से लिखने की क्षमता विकसित होती है और धीरे-धीरे अक्षर ज्ञान की ओर आगे बढ़ते हैं।
खेल-खेल में बच्चों को सिखाई जा रही बिंदु मिलाओं गतिविधि से बच्चों का सृजनात्मक विकास होता है। इस तरह का नजारा आंगनबाड़ी केंद्र किसड़ी में देखा गया। जहां बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा गोल घेरे में बच्चों को बिठाकर चॉक से विभिन्न प्रकार के आकृति बनाकर बिंदु मिलाओं करवाई जा रही थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता भोई ने बताया कि प्रतिदिन बच्चों को 20 मिनट गतिविधि करवाई जाती है। इसमें कभी बिंदु मिलाओ तो कभी अन्य प्रकार की गतिविधि करवाई जाती है। बिंदु मिलाओं गतिविधि में कागज, पेंसिल, चॉक, इमली बीज की आवश्यकता होती है। गतिविधि में अपने आस-पास ही गांव में सहजता से उपलब्ध होने वाले सामग्री का उपयोग किया जाता है, जो प्राकृतिक रूप से नि:शुल्क प्राप्त हो। उनके द्वारा बिंदु मिलाने इमली बीज का उपयोग किया जाता है। बिंदु मिलाओं गतिविधि में छोटे-छोटे बच्चों को चॉक से बने विभिन्न प्रकार की आकृतियां में इमली बीज को रखने व जो बच्चे चॉक से बनी आकृति में इमली बीज नहीं रख पा रहे थे, उनकी कार्यकर्ता द्वारा मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि गतिविधि से बच्चों के हाथ में चॉक से बनी विभिन्न प्रकार की आकृति में बीज रखने से बच्चों में लिखने की क्षमता विकसित होगी और बच्चों का ध्यान पढ़ाई की ओर रहेगा। गतिविधि से बच्चे फल, त्रिभुज, अंग्रेजी के अक्षर, त्रिकोण, गोला बनाना, फूल बनाना, गिनती लिखना, आदि सीखते हैं। शुरुआत से बच्चे कोई शब्द नहीं लिख पाते, उन्हें शाला जाने के पूर्व आंगनबाड़ी में गतिविधि के माध्यम से पढ़ने-लिखने व खेल-खेल से पढ़ने में रुचि लाने की कला सिखाई जाती है

























