आकाशीय बिजली की चपेट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जिले के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिया में खेत में काम करने गए एक ही परिवार के पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 2 लोग घायल हुए हैं।
जमुनिया चरगवां निवासी 35 वर्षीय रम्मू यादव अपनी पत्नी संध्या, बेटे साहिल, बड़े भाई रामजी यादव और भतीजी माया यादव अपने खेत में निंदाई कर रहे थे, शाम 6 बजे के लगभग बादल गरजने के साथ पानी शुरु हो गया। पानी से बचने के लिए सभी लोग खेत में ही एक खंडहरनुमा कमरे में जाकर छिपकर पानी रुकने का इंतजार कर रहे थे।
इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से रामजी यादव उम्र 44 वर्ष, माया यादव 19 वर्ष व साहिल 15 वर्ष की मौत हो गई। बिजली गिरने से हुए हादसे को देख परिवार के अन्य सदस्यों में चीख पुकार मच गई।
तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।























