
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
काका ख़बरीलाल महासमुंद – कांग्रेस पार्षद विजय साव ने विद्युत विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना हवा आंधी के थोड़े से पानी मे विद्युत विभाग की व्यवस्था चरमरा जाती है,मानसून के मौसम मे सोच कर डर लगने लगता है, वर्तमान समय में सीबीएसई और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और शहर की विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त है, रटे रटाए जवाब रहते हैं, फीडर मे समस्या है, सब-स्टेशन में फाल्ट है, जम्फर कट गया है, 33kv से बंद है, आजतक विद्युत विभाग ने विद्युत समस्या का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश नही की, इनके जोन आफिस का फोन हमेशा व्यस्त रहता है, विद्युत विभाग जब समस्या का स्थायी समाधान खोजने मे असफल है तो उसे झूठे दावे 24 घंटे बिजली देने के नही करना चाहिए, कांग्रेस पार्षद विजय साव ने कहा कि पिछले कई साल से इस समस्या से शहर व ग्रामीणवासी जूझ रहे हैं न तो विद्युत विभाग और न ही विधायक को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है, विद्युत समस्या हो या शहर की कोई और समस्या ग्रामीण क्षेत्रों से भी बद्तर हो गई है,महासमुंद शहर में, नयापारा,पुराना रावण भाटा, इमली भाटा, शुभष नगर,देवार पारा, ग्रामीण में ,मचेवा, भुरका,बिमचा, पिटियाझर,आदि गाँव है,
विजय साव ने कड़े शब्दों में कहा कि ये विद्युत विभाग वाले क्या सुधार कार्य करते हैं आजतक समझ मे नही आ रहा, जिस क्षेत्र में सुधार कार्य कर जाते हैं, वहां जैसे ही सुधार कार्य समाप्त करते हैं, उसी क्षेत्र में कुछ समय बाद बिजली घंटों बंद रहती है, कांग्रेस पार्षद विजय साव ने ऐसी लापरवाही से तंग आकर एमडी विद्युत विभाग, से शिकायत और कोई बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया, साव ने यह भी कहा कि यहां के अधिकारियों से बहुत शिकायत कर चुके, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है विद्युत विभाग अपने लापरवाही का परिचय दे रहे हैं।