
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
काका ख़बरीलाल महासमुंद – महासमुंद में जिलास्तरीय आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को समर्थंन।जोगी जी की सरकार आने पर उनकी जायज मांगो को मानने का दिया समर्थंन।महिला बाल विकास मंत्री पर जमकर बरसे आंगनबाड़ी बहने,डॉ अनामिका पॉल ने कहा रमशीला साहू एक महिला होते हुए महिलाओ को सड़क पर उतर कर धरने व हड़ताल करने में विविश कर रही ,कैसी महिला विकास मंत्री है,उन्हें शर्म चाहिए कि महिला सम्मान की बाते करने वाले झूटी सरकार आज महिलाओ को सड़क पर उतर कर हड़ताल करने को विवश कर दिया गया,ओर अब तक कोई बातचित करने का समय नही निकाल पाई।ये सरकार हद पार इसे उखाड़ फेखने की जरूरत है,महिलाओ की तकलीफ को नही समझ पा रही अगर रमशीला जी तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।और झुटे खोखले वादों को करना बंद करे ये सरकार ।क्यूंकि जहाँ नारी का सम्मान नही वहां कोई विकास नही ।आंगनबाड़ी बहने सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचा रही और आज उन्ही के साथ ये अन्याय शर्म आनी चाहिए साहू जी को शर्म।इनकी ओर ध्यान न देकर सरकार जनसम्पर्क का दिखावटी दोरा कर रही।























