बसनामहासमुंद

स्कूल परिसर के बिजली खंभे से चिपकी 8 साल की बच्ची, बड़ी अनहोनी होनी से बाल-बाल बचीं..

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो, काकाखबरीलाल/बसना: बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरायपाली (मेदनीपुर ) में दिनांक 03/07/018 की सुबह 10 बजे एक तीसरी कक्षा की छात्रा बनिता भोई पिता बिहारी लाल भोई जाति- संवरा उम्र 8 साल स्कूल परिसर के आंगनबाड़ी के समीप शौचालय जा रही थी,तब स्कूल आहता के अंदर गड़े विद्युत पोल का टेंशन तार जो खंभा से जमीन में गड़ा हूआ है. बिना चिनी मिट्टी लगाए गए टेंशन तार में विद्युत धारा प्रभावित हो रही थी. विद्युत धारा प्रवाहित बिजली खंभे के टेंशन तार के संपर्क आने से कु. बनिता उक्त टेंशन तार में चिपक कर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां उपस्थित युवक मुरली प्रधान ने बोरी से बनिता को पकड़ कर विद्युत तार से अलग किया . बाद में कुमारी बनिता को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनिता का इलाज जारी है।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी योगराम लहरे ने बताया कि वे खुद स्वास्थ केंद्र छात्रा को देखने गए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि मुरली प्रधान ने बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया है उसके सूझबूझ के कारण बनिता भोई की जान बच सकी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. छात्रा के बाएं हाथ मैं 3 सेंटीमीटर की चोट आई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के चिकित्सक डॉक्टर मलिक ने बताया ग्राम सरायपाली की छात्रा जब शौचालय के लिए जा रही थी तब स्कूल परिसर के विद्युत खंभे के टेंशन तार के संपर्क में छात्रा के बाया हाथ आने से चिपक गई थी. बाएं हाथ मैं 3 सेंटीमीटर लंबी चोट आई है. उक्त तार से छात्रा की शरीर का खुला हाथ के बजाय शर्ट कपड़ा के कवच बन जाने से छात्रा ज्यादा चोटिल नहीं हुई । खंभे के टेंशन तार से खुले हाथ का संपर्क होता तो बच्चे की जान भी जा सकती थी।

यहां यह बताना लाजमी होगा विगत वर्ष अक्टूबर – नवंबर माह में स्कूल के जर्जर भवन को देखते हुए तत्कालीन अनुभागीय अधिकारी गौरव कुमार सिंह ने 24 घंटा के अंदर जर्जर स्कूल भवन को डिसमेंटल करने का आदेश दिया था. तो जर्जर स्कूल भवन के डिस मेंटल हो जाने के बाद 12 बाई 15 के अतिरिक्त स्कूल भवन में 57 बच्चों को पढ़ाया जाता है. पिछले वर्ष ठंड के समय और गर्मी माह में विद्यालय परिसर में स्थित पेड़ के नीचे आधे बच्चों को पढ़ाया जाता था. अभी फिलहाल बरसात के समय पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाते नहीं बनने के कारण जब 11- 12 बजे आंगनबाड़ी के बच्चे घर चले जाते हैं तब उक्त आंगनबाड़ी में कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों को पढ़ाया जाता है।भवन की कमी को लेकर गांव के ग्रामीणजन सरपंच शिक्षा विभाग जनपद पंचायत एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन भवन की कमी के कारण बच्चों को पढ़ने में बड़ी परेशानी हो रही है। घटना के बाद विद्युत विभाग द्वारा स्कूल परिसर से विद्युत तार को हटा दिया गया है। घटना के बाद ग्राम पंचायत सरायपाली के सरपंच निरंजन चौहान से चर्चा किया गया। अब वहां पदस्थ शिक्षकों को ग्राम पंचायत भवन मैं स्कूल लगाने का निर्देश दिया गया है कल से ग्राम पंचायत भवन में स्कूल लगाया जाएगा।

बच्ची के बगल में बैठे बच्ची के नानाजी

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!