सरायपाली
चकरदा में 28 मई से अखंड नवधा रामायण का होगा आयोजन

छत्तरसिंग पटेल,सरायपाली।ग्राम पंचायत चकरदा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ( अखंड नवधा रामायण) का आयोजन किया गया है, जिसमें मानस मंडलियों के द्वारा श्रीराम चंद्र जी की अमृतमय कथाओं का रसपान करायेगे. जिसमें सभी सभी धर्मप्रेमी भाई व बहनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर श्रीराम चंद्र जी की कथा का रसपान करे व पुण्य के भागी बने.
कार्यक्रम की रूप रेखा
कलश स्थापना व कथा प्रारंभ
28-5-19- मगलवार
पुणा्हूति व शहस्त्रधारा
6-6-19- गुरुवार
इसमें ब्यास पंडित श्री चैनलाल मिश्रा उपार्चाय रोहित कुमार बैष्णव व गौटिया गौटिन भानसिग, प्रेमबाई पटेल व सरपंच धाकड़ सिंह सिदार व उप सरपंच अजीत पटेल. आयोजक प्रमुख नेपाल सिंह सिदार, बुढा़न सिंह सिदार व विनीत समस्त ग्राम वासी चकरदा.