सरायपाली:रामचंडी महाविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस


राष्ट्रीय सेवा योजना रामचंडी महाविद्यालय सराईपाली इकाई क्रमांक 314 में कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस अवसर में मुख्य अतिथि महाविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र साहू रहे।
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर एन.के.भोई एवं श्री सतीश चंद्र साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया एवं तत्पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा कारगिल विजय दिवस के संबंध में बताया गया एवं शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अभूतपूर्व योगदान बताया प्रचार्य महोदय ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को याद करना चाहिए एवं हमे भी राष्ट्र का नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य का पालन राष्ट्रीय हित में करना चाहिए महाविद्यालय एनएसएस यूनिट द्वारा कारगिल विजय दिवस के इस अवसर में शहीदों को नमन करते हुए उनके स्मृति में महाविद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण का कार्य किया गया जिसमें फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किये गये जिसमें नींबू, जामुन,अमरूद, नीम, करंज, गुलमोहर प्रजाति के पौधे हैं उक्त कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी श्री भरत कुमार प्रधान के नेतृत्व में किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक कर्मचारी व छात्र छात्राए उपस्थित रहे।।


























