श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी सारंगढ़ आगमन आज

सारंगढ़ विश्राम गृह में श्री अवस्थी और प्रदेश के पत्रकार साथियों का होगा स्वागत सम्मान
अबब्बस अली यशवंत सिंह व गोपेश दिवेदी के साथ संघ के पत्रकार तैयारियो में जुटे*
सारंगढ़ पानी पानी पालगी की नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ छ.ग. रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद अवस्थी जी प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई,मनोज मिश्रा जी प्रदेश सचिव राजू मिश्रा जी का आगमन शक्ति से सारंगढ लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में 16 अप्रैल आज दोपहर 12:00 बजे हो रहा है जहां वे संघ के पदाधिकारीयो से मुलाकात कर संघ के आगामी कार्यक्रमों व सक्रियता को लेकर पत्रकार साथियों से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना होंगे ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी जी के साथ समस्त संघ के पदाधिकारियों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की हैं व सभी प्रदेश/ जिला/ब्लॉक पदाधिकारियो व पत्रकार साथियो से बड़ी संख्या में उपस्तिथि की अपील की है।
























