छत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ

सारंगढ़ में धूम -धाम से मना अम्बेडकर जयंती

रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर

।।सारंगढ़ जनपद परिसर में लगा धातु निर्मित आदमकद प्रतिमा ।।

गोल्डी लहरे।कोसिर-सतनामी विकास परिषद द्वारा जनपद परिसर सारंगढ़ में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वीं जयंती के अवसर पर धातु निर्मित आदम कद प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा,विशिष्ट अतिथि सुश्री पुष्पादेवी सिंह पूर्व सांसद,पूर्व विधायक द्वय श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर,सुश्री कामदा जोल्हे,घनश्याम मनहर अध्यक्ष जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग,जिला महामंत्री कांग्रेस सूरज तिवारी,अरुण मालाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण ,सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गाताडीह गनपत जांगडे, श्रीमती शिव नीतू टण्डन जिला अध्यक्ष सरपंच संघ,जयसिंह सिदार अध्यक्ष गोंडवाना समाज,के0एल0कुर्रे,एस0एल0खूंटे,अधिवक्ता धनीराम बंजारे,श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जी0पी0भारद्वाज, कन्हैया जांगडे, रमेश अनन्त ,घनश्याम सुमन,अंतराम जांगडे, श्रीमती पुनि अनन्त ,के आतिथ्य एवं श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माता सिम्बल ऑफ नॉलेज बोधिसत्व भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के धातु निर्मित आदम कद प्रतिमा का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि आज हम यहाँ खड़े है स्वाभिमान के साथ जीवन जी कर किसी पद प्रतिष्ठा,सम्मान को प्राप्त कर रहे हैं तो यह सब डॉक्टर साहब की उस संविधान की बदौलत है जिसको उन्होंने अपने घर परिवार का त्याग करके हम सबके लिए कड़ी मेहनत करके पूर्ण किया और भारत को समर्पित किया,उन्होंने मूर्ति स्थापना समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कदम निश्चित रूप से अम्बेडकर जी की प्रतिमा उनकी त्याग बलिदान की ही याद नही दिलायेगी बल्कि हम सब इस बात के लिए संकल्पित रहेंगे उस संविधान का पालन करेंगे और संविधान के अनुरूप भारत का नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे इस संविधान के माध्यम से सम्पूर्ण अधिकार उन्होंने दिया है भारत के संविधान में हमारे मौलिक अधिकारों को संरक्षित रखा और सभी समाज को बराबर जीवन जीने के अवसर मिल सके इसके लिए आरक्षण की व्यवस्था दी उन्होंने सम्पूर्ण मानव समाज को एक सीख दी शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो इसी कड़ी में कार्यक्रम को पूर्व विधायक पदमा मनहर ,कामदा जोल्हे ने भी सम्बोधित किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष उत्तरी जांगडे ने उपस्थित जनसमुदाय को कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि बाबा साहब के प्रतिमा का स्थापना हमारे कार्यकाल में हो रहा जिसके लिए मैं प्रतिमा स्थापना समिति व जनपद सदस्यगणों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं,इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और जय भीम के नारे के साथ प्रतिमा स्थापना समिति को प्रतिमा स्थापना के लिए बधाई दी और कहा कि बाबा साहब की देन से हम यंहा खड़े है और उनके द्वारा जो देश लिए गए कार्य है उन्हें हमे कभी भूलना नही चाहिए आज सारंगढ़ जनपद परिसर में हुई मूर्ति स्थापना ऐतिहासिक है हम रहे या ना रहे लेकिन यह प्रतिमा हमेशा रहेगी जो कि अपने आप मे एक बेमिसाल है आगे प्रतिमा समिति के संस्थापक लैलूंन भारद्वाज ने क्रांतिकारी जय भीम के साथ प्रतिमा स्थापना के लिए किए गए संघर्ष को सबके सामने रखा और कहा कि सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और सामान्य प्रशासन के विशेष सहयोग से मूर्ति स्थापना सम्भव हो पाया है जिसके लिए मैं स्थापना समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

प्रतिमा स्थापना समिति द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को 50 नग भारत का सविधान पुस्तक सप्रेम भेंट किया गया इस अवसर पर सतनामी विकास परिषद एवं मूर्ती स्थापना समिति के संयोजक शंकर जांगड़े ,लैलुन भारद्वाज,सचिव संघ अध्यक्ष कामता अम्बेडकर,शिव भारती सहित स्थापना समित के सदस्य ,भीम सैनिक के सैकड़ो सदस्य ,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

AD#1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!