शराब दुकान में 3 लाख नगद सहित सीसीटीवी का डीबीआर ले भागे चोर

राजधानी में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। आरंग में एक अंग्रेजी शराब दुकान में बड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर दुकान में लगी कुंडी तोड़कर 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गए है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मगंलवार की देर रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच चोरों ने शराब दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शराब दुकान के कुंडी को तोड़कर 2 लाख 95 हजार की नगदी पर हाथ सफाया किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने सीसीटीवी का डीबीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं। घटना में शराब दुकान के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। शराब दुकान के दोनों चौकीदार शराब दुकान के छत पर सो रहे थे। वहीं अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा बीते एक सप्ताह से बिक्री राशि की आरंग थाना में जमा नहीं किया जा रहा था। आरंग पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।
























