सरायपाली : स्कूल पारा चकरदा में रास्ते में पड़ा गंदगी का ढेर रास्ते में गुजरना हुआ दुभर

सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा में स्कूल प्रशासन व स्कूल पारा के मोहल्ला वासियो की लापरवाही के कारण घर और स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल के कचरा को रास्ते में ही फेक दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रास्ते से गुजरना काफी दुभर हो गया है गंदगी और बदबू से रास्ते में गुजरना काफी मुश्किल है. पाठको को बताना चाहेंगे कि इस स्कूलपारा में लगभग 60 घर निवास करते है वही तालाब निस्तारी के लिए प्रतिदिन लोग इस रास्ते से होकर गुजरते है लेकिन रास्ते में ढेर और गंदगी से मोहल्ला के लोग त्रस्त है . काकाखबरीलाल टीम से चर्चा के दौरान अनिल पटेल और गिरधर पटेल ने बताया कि मोहल्ला वासी और स्कूल दोनों के कचरे को रास्ते में लोग फेंक देते हैं जिससे बदबू आती है . इस सबंध में WARD No- 04 पंच से काकाखबरीलाल की टीम ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया . अब देखना होगा की आने वाले समय में यहां की पंचायत प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाया जाता है यह आने वाले समय में पता चल पाएगा .
























