प्रधानमंत्री के सात साल कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने बांटे मास्क, साबुन और सेनेटाइजर

नंदकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल @ पिथौरा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को 7 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर सेवा ही संगठन जैसे नारों के साथ सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्य की उपस्थिति में भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा के साथ युवा मोर्चा साथियों ने ग्राम सुखीपाली में जहां विगत दिनों काफ़ी कोरोना फैला था ऐसे बस्ती को चिन्हांकित कर सैकड़ों घरों में घर घर जाकर मास्क,साबुन और सेनिटाइजर का वितरण किया गया।
सांथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुखीपाली वासियों को कोरोना से सम्बंधित सुझाव दिए और कहा बीमार होने पर तुरंत कोरोना चेक कराएँ, देर न करें, दवाई समय पर खाएँ और सबसे महत्वपूर्ण विषय की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
इस कार्यक्रम के दौरान सुखीपाली शक्तिकेंद्र के प्रभारी प्रीतराम सूर्य एवं सह प्रभारी विक्की सलुजा ने कहा कि जिनमें साहस है आसमान के सपनों को देखने का जिनमें सामर्थ है उन सपनों को धरातल में लाने का ऐसे विकास पुरुष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने इन 7 वर्षों में इस देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी है तीन तलाक, धारा 370,राम मंदिर निर्माण, देशभर में सड़कों का जाल,आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पाँच लाख रुपए की राशि इलाज के लिए, उज्जवला गैस से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास, प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को छत देने का अद्भुत फैसला और इस देश को वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आंतरिक मजबूती प्रदान करने का साहस, पूरे विश्व में भारत की एक अलग तस्वीर इनके कार्यकाल में नजर आने लगी है। यही कारण है कि आज इनके कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश भर में मतदान केंद्र स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे और आज का यह कार्यक्रम इसी तारतम्य में आयोजित था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल पूर्व महामंत्री अजय खरे,प्रेमशंकर प्रधान,शिवचरन नायक,सूखिपालि सरपंच सुधीर प्रधान,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूप तांडी,भाजयुमो नेता संजय सिंह,कृष्णा ध्रुव,पदुम साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

























