राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला महामंत्री जयंत चौधरी के मार्गदर्शन में कांग्रेसियों द्वारा गांव-गांव में मास्क सैनिटाइजर और सूखा राशन वितरण किया गया

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा अंचल के विभिन्न ग्रामों में मास्क सेनीटाइजर साबुन और दैनिक जरूरतों की खाद्य सामग्री का वितरण स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के निर्देशन एवं जिला महामंत्री जयंत चौधरी के मार्गदर्शन से किया जा रहा है । जिला मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी सूचना और औद्योगिक क्रांति के जनक रहे हैं उन्होंने देश की सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर किए। आज हम डिजिटल युग में पहुंचे हैं तो इसका श्रेय उन्हें ही जाता है । उनके पुण्यतिथि पर प्रदेश की किसान हितेषी भूपेश सरकार द्वारा किसानों के खाते में आज राजीव गांधी किसान या योजना के तहत इनपुट सब्सिडी दी किसानों के खाते में डिजिटल रूप से अंतरित की जा रही है जो स्वर्गीय राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि है । प्रदेश प्रदेश की भूपेश सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ लोगों को संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है जो आने वाले बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छी सरकार का कर्तव्य है । ऐसे समय में जब पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा हूं और प्रदेश के किसान खुशहाल हो या केवल छत्तीसगढ़ में ही संभव हो पाया है जिसके लिए भूपेश सरकार ने करीब 5700 करोड रुपए की इनपुट सब्सिडी भेजी है । प्रदेश की भूपेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य उनकी उन्नति सहित प्रदेश को सामरिक विकास की ओर अग्रसर कर रही है जिसे जन-जन तक पहुंचाने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश के गांव गांव में कांग्रेस पदाधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर मास सेनीटाइजर साबुन और सूखा राशन का वितरण कर रहे हैं । साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार की दुर्गा में सोच को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हितग्राहियों को प्रेरित कर रहे हैं । जिला मंत्री जयंत चौधरी ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के टूलकिट पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद डॉ रमन सिंह खाली बैठे हैं जिससे उनका दिमाग को विचलित हो चला है । प्रदेश के किसानों और प्रदेश की उन्नति को लेकर डॉ रमन सिंह अपने 15 सालों में बेचे गए जल जंगल और जमीन का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं जिसके खींच मिटाने के लिए वे उल जलूल बयान कर न सिर्फ अपना बल्कि भारतीय जनता पार्टी का चेहरा भी छत्तीसगढ़ की जनता के सामने ला रहे हैं जिसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी । गांव-गांव में मास्क सैनिटाइजर और सूखा राशन वितरण करने जनपद अध्यक्ष रुकमणी सुभाष पटेल, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष हेमकुवर रमेश पटेल एवं स्थानीय सरपंच संघ अध्यक्ष हिरेंद्र पटेल का सहयोग सराहनीय रहा.
























