ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेन्द्र के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी के पुण्यतिथि पर क्षेत्र में बाटें साबुन और मास्क

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। ब्लॉक कांग्रेस सरायपाली ग्रामीण द्वारा संचार क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी के पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस सरायपाली ग्रामीण द्वारा राजीव गाँधी जी को श्रद्धांजलि दी गई एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के आदेशानुसार सरायपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने कांग्रेसियों को आतंकवाद और हिंसा के विरोध में मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
तद्पश्चात सरायपाली कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल द्वारा अपने क्षेत्र में साबुन एवं मास्क वितरण किया गया।
पटेल जी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त जारी होने पर छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सभी किसानों को बधाई दी। एवं क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि रुपये आहरण करने बैंक जाते समय शासन द्वारा जारी सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करें ।
इस आयोजन में पुष्पेंद्र पटेल,संजय चौधरी युकां अध्यक्ष, सुरेश पटेल जिला महामंत्री किसान कांग्रेस,राजेश दास उदय सारथी मनोज पटेल लोकेश पटेल,पालेश्वर पटेल,कुलदीप चौधरी,गोपाल पटेल उपस्थित थे ।

























