सरायपाली

सरायपाली :मंच के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते जुआरी धरे गए

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक श्रीमान धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला वार्ड नंबर 9 झिलमिला बस्ती में मंच के पास पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग बैठकर 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर अवैध जुआ कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर जहां कुछ व्यक्ति वार्ड नंबर 9 झिलमिला बस्ती में मंच के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर रुपए पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया एवम उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) खेमराज प्रधान पिता राघव प्रधान उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला थाना सरायपाली (2) समीर साहू पिता हेमंत साहू 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला थाना सरायपाली (3) उमाकांत साहू पिता वकील साहू उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 9 झिलमिला (4) हर्ष गंभीर पिता स्वर्गीय विजय गंभीर उम्र 30 वर्ष साकिन पतेरापाली (5) वीरेंद्र कुमार शराफ पिता भक्त चरण शराफ उम्र 62 वर्ष साकिन झिलमिला (6) झसकेतन मेहेर पिता कीर्तन मेहेर उम्र 50 वर्ष साकिन झिलमिला (7) अशोक जयसवाल पिता काशीराम जयसवाल उम्र 32 वर्ष साकिन संजय नगर सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद होना बताया जिनके संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 20,100 रूपए 52 पत्ती ताश,05 Nag नग विभिन्न कंपनी का पुरानी इस्तेमाली मोबाइल मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 34/2023 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई तिलक सिंह ठाकुर, आर. योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े, ठाकुरेश्वर, अमित जयसवाल, व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!