नई दिल्ली

एग्जिट पोल 2021: बंगाल में कड़ा मुकाबला, असम में भाजपा एवं केरल में एलडीएफ को बढ़त

नयी दिल्ली. विभन्न चैनलों व एजेंसियों द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए एक्जिट पोल के नतीजों में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे और असम में भाजपा के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, तमिलनाडु में आॅल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सत्ता से बाहर जा सकती है और एक दशक के बाद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) वहां की सत्ता में वापसी कर सकती है। कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता से जा सकती है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत आठवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही चैनलों और एजेंसियों के एक्जिट पोल सामने आने लगे। चैनलों व एजेंसियों का बंगाल को लेकर अलग-अलग अनुमान सामने आया है। हालांकि अधिकांश पूर्वानुमानों में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच बहुत ही कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया है। उसके मुताबिक भाजपा को 134 से 160 सीटें मिल सकती हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 130 से 156 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वेक्षण में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस पर थोड़ी बढ़त दिखायी गई है। उसके मुताबिक राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 138 से 148 सीटें मिल सकती है जबकि तृणमूल कांग्रेस 128 से 138 सीटों के बीच सिमट सकती है।

हालांकि, टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वेक्षण में तृणमूल कांग्रेस को 162 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि भाजपा को 115 सीटें मिल सकती हैं। जन की बात ने अपने सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल में भाजपा को 162 से 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि उसके मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 104 से 121 सीटों पर सिमट सकती है।

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इन अनुमानों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के विकासशील देशों के शोध केंद्र (डीसीआरसी) ने अपने सर्वेक्षण में दावा किया है कि बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी होगी जबकि असम में भाजपा अपनी सत्ता बचाने में सफल रहेगी।

इस सर्वेक्षण में 1000 छात्रों ने हिस्सा लिया और इसमें पश्चिम बंगाल और असम के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने भी भागीदारी की है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 149 के करीब सीटें मिलेंगी जबकि भाजपा को 123 के करीब सीटें मिल सकती हैं।

इस सर्वेक्षण के मुताबिक असम में भाजपा 99 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट सकती है। अनुमानों के मुताबिक भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच दोतरफा लड़ाई में कांग्रेस और वामपंथी दल पहले के मुकाबले और सिमट जाएंगे।

इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वेक्षण के मुताबिक 126 सदस्यीय असम विधानसभा में भाजपा 75 से 85 सीटें जीतकर एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं।

असम में रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वेक्षण के मुताबिक भाजपा गठबंधन को 74 से 84 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि विपक्षी गठबंधन को 40 से 50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। टुडेज चाणक्या के सर्वेक्षण के मुताबिक असम में भाजपा को 70 सीटें जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं।

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन एलडीएफ और यूडीएफ के बारी-बारी से सत्ता में आने की परंपरा के इतर लगातार दूसरी बार सरकार बना सकते हैं।

एक्सिस माई इंडिया के सर्वेक्षण के मुताबिक एलडीएफ को 140 सदस्यीय विधानसभा में 104 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 20 से 36 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। टुडेज चाणक्या के अनुमान में एलडीएफ को 93 से 111 के बीच सीटे मिलने की संभावना जताई गई है जबकि यूडीएफ को 26 से 44 सीटें मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है।

तमाम सर्वेक्षणों में तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन सत्ता में वापसी के आसार जताए गए हैं। एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को 175 से 195 सीटें मिल सकती हैं जबकि सीएनएक्स के सर्वेक्षण के मुताबिक उसे 160 से 170 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इन सर्वेक्षणों के मुताबिक अन्नाद्रमुक 70 सीटों के भीतर सिमट सकती है। टुडेज चाणक्य के सर्वे में द्रमुक को 164 से 186 सीटों के जीतने का अनुमान है। इसके मुताबिक अन्नाद्रमुक गठबंधन को 46 से 68 सीटें मिल सकती हैं।

पश्चिम बंगाल: कुल सीट: 294, बहुमत: 148
सर्वे एजेंसी: फेडरल फ्रंट / संयुक्त मोर्चा / एनडीए
सी वोटर: 152-164 / 14-25 / 109-121
आजतक-एक्सिस माय इंडिया: 130-156 / 0-2 / 134-160
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: 0 / 0 / 0
टीव्ही9 भारतवर्ष: 142-152 / 16-26 / 125-135
सीएनएक्स: 128-138 / 11-21 / 138-148

असम: कुल सीट: 126, बहुमत: 64
सर्वे एजेंसी:- यूपीए / एनडीए
आजतक-एक्सिस माय इंडिया: 40-50 / 75-85
सी वोटर: 53-56 / 58-71
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: 47-65 / 61-79
टीव्ही9 भारतवर्ष: 55-65 / 59-69
रिपब्लिक-सीएनएक्स: 74-84 / 40-50

तमिलनाडु: कुल सीट: 234, बहुमत: 118
सर्वे एजेंसी:- अन्नाद्रमुक गठबंधन / द्रमुक गठबंधन
सी वोटर: 58-70 / 160-172
आजतक-एक्सिस माय इंडिया: 38-54 / 175-195
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: 46-68 / 164-186
टीव्ही9 भारतवर्ष: 75-85 / 143-153
रिपब्लिक-सीएनएक्स: 58-68 / 160-170

पुडुचेरी: कुल सीट: 30, बहुमत: 16
सर्वे एजेंसी:- यूपीए / एनडीए
एबीपी-सी-वोटर: 6-10 / 19-23
आजतक-एक्सिस माय इंडिया: 6-10 / 20-24
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: 0 / 0
टीव्ही9 भारतवर्ष: 11-13 / 17-19
रिपब्लिक-सीएनएक्स: 11-13 / 16-20

केरल:कुल सीट: 140, बहुमत: 71
सर्वे एजेंसी:- एलडीएफ / यूडीएफ / एनडीए
सी वोटर: 71-77 / 62-68 / 0-2
आजतक-एक्सिस माय इंडिया: 104-120 / 20-36 / 0-2
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य: 93-111 / 26-44 / 0-6
टीव्ही9 भारतवर्ष: 70-80 / 59-69 / 0-2
रिपब्लिक-सीएनएक्स: 72-80 / 58-64 / 1-5

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!