
बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुराने बातों को लेकर गाली गलौज मारपीट का मामला सामने आया है। पाला यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सलडीह थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का रहनें वाला है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 10/12/2024 को अपनें खुला बाड़ी में धान की रखवाली कर रहा था, रात्रि करीबन 11:30 बजे गांव का गजेन्द्र बिसी आया और पुरानी बात को लेकर गंदी-गंदी अशोभनीय गाली गलौज करनें लगा, जिसे गाली देने से मना करनें पर हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया जिससे छाती, कमर, पीठ में चोट लगा है, दर्द हो रहा है। घटना के बारे में अपनें पुत्र उपेन्द्र यादव एवं छोटे भाई शिव शंकर यादव को बताया। गाली गलौज सुनने से बहुत बुरा लगा पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।