सरायपाली
अनेक साल के इंतज़ार के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुडे़गा नूनपानी

सरायपाली. सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नूनपानी अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ने जा रही है. यहां अनेक साल के इंतज़ार के बाद यह गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ेगी. जिससे गाँव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. पिछले अनेक सालो से गाँव के लोग सड़क की मांग कर रहे थे अतत: आज वह मांग पुरी हो गई है. इस सबंध में ग्रामीण वेदमोती, गायत्री पटेल ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से दैनिक आवागमन में शहर जाने के लिए हो रही दिक्कत से राहत मिलेगी.