छत्तीसगढ़

महासमुंद : आयुष्मान कार्ड बनवाने लोगों से अपील : लोक सेवा केन्द्र , सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीयन कराकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनाएं

केन्द्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबध्द परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। महासमुन्द जिले में लक्ष्य के अनुसार 10,98,427 लोगों में से 7,25,097 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिये पंजीयन किया जा चुका है, वर्तमान स्थिति में 3,73,330 (34 प्रतिशत) लोगों का पंजीयन किया जाना शेष है। पूर्व में किये गये पंजीयन के आधार पर लोक सेवा केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड पहुचना प्रारंभ हो गया है, जिसके तहत् अभी तक लगभग 05 लाख आयुष्मान कार्ड लोक सुविधा केन्द्रों को प्राप्त हो गया है, जिसमें से 04 लाख से अधिक कार्डो का वितरण किया जा चुका है। जिन लोगों ने पूर्व में जिस लोक सेवा केन्द्र में अपना पंजीयन कराया है, उस लोक सेवा केन्द्र से पुनः बायोमेंट्रिक अथेंटीकेशन उपरांत निःशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। आयुष्मान कार्ड के लिये राशि की मांग किये जाने पर सूचना टोल-फ्री नम्बर 104 पर देवें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र अथवा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाये और पंजीयन कराकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनाएं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!