सरायपाली
सरायपाली: उड़ान आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया

जन विश्वास सेवा समिति महासमुंद द्वारा संचालित उड़ान दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विशेष आवासीय विद्यालय सरायपाली में समिति द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। समिति के अध्यक्ष/ स्कूल संचालिका सुश्री उमा साहू जी ने बताया की शिक्षक दिवस doctor सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। इस कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू, श्रीमती कमला साहू ,मंदीर sraipali संकुल संवयक श्री सुशील चौधरी, स्कूल शिक्षक गुलशन साहू, संतोषी, विनय एवं समस्त पालक गण एवं बच्चे उपस्थिति होकर शिक्षक दिवस मनाया गया और समिति द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
AD#1

























